iQOO Neo10 सीरीज इस महीने के अंत में चाइना में एंट्री लेने वाली है। इस सीरीज की लॉन्च डेट फिलहाल कन्फर्म नहीं हुई है। हालांकि अब कंपनी ने फोन का डिजाइन और डिस्प्ले डिटेल कन्फर्म कर दी है। सीरीज में दो मॉडल लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इनमें मीडियाटेक और क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है।

iQOO ने इस महीने के आखिर में चीन में लॉन्च होने से पहले iQOO Neo10 सीरीज के डिजाइन को टीज करना शुरू कर दिया है। ये फोन चीन में रिजर्वेशन के लिए अवेलेबल हो गए हैं। हाल ही में एक पिक्चर शेयर की गई है, जिसमें फोन को ऑरेंज और ग्रे डुअल कलर में दिखाया गया है, बड़े कैमरा डेको के अंदर डुअल रियर कैमरे, OIS सपोर्ट, प्लास्टिक फ्रेम और पीछे की तरफ ‘NEO TIME TO PLAY’ ब्रांडिंग दिख रही है।

 

डिस्प्ले की डिटेल हुई कन्फर्म

आईकू ने कन्फर्म किया है कि इसमें कंपनी के द्वारा बनाई गई गेमिंग चिप का इस्तेमाल किया जाएगा, जो सुपर-रिजॉल्यूशन और सुपर-फ्रेम अनुभव प्रदान करेगी। सीरीज के दोनों फोन 8T LTPO फ्लैट स्क्रीन के साथ एंट्री लेंगे। फोन अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आएंगे और सीरीज के सभी स्मार्टफोन को बड़ी बैटरी के साथ 120W फ्लैश चार्जिंग का सपोर्ट मिला होगा।

इस प्रोसेसर से लैस होगी सीरीज

रिपोर्ट्स के मुताबिक, iQOO Neo10 को स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिल सकता है, जबकि नियो10 प्रो में परफॉर्मेंस के लिए कंपनी मीडियाटेक डाइमेंशन 9400 प्रोसेसर का इस्तेमाल कर सकती है। चिपसेट के बारे में फिलहाल डिटेल कन्फर्म नहीं हुई है।