विधानसभा उप चुनाव के दौरान एसडीएम के थप्पड़ मारने के मामले में नरेश मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में टोंक जिले के देवली-उनियारा क्षेत्र से लेकर जयपुर में सचिवालय तक हंगामा होता रहा। मीणा की गिरफ्तारी के बाद समरावता व आसपास के कुछ गांवों में समर्थकों ने विरोध में उपद्रव किया और कई वाहनों में आग लगाने के साथ ही टोंक-सवाई माधोपुर नेशनल हाइवे पर पुलिस पर पथराव कर दिया, टायर जलाकर रास्ता रोका।पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और बल प्रयोग कर उनको खदेड़ा। टोंक-सवाईमाधोपुर हाईवे 116 पर अलीगढ़ के पास रास्ता रोका। उपद्रवियों ने नरेश को गिरफ्तार कर ले जाते समय रास्ते में वाहन पर पथराव कर कांच तोड़ दिए। आगजनी में 30 से ज्यादा वाहन और कई घर जल गए। ग्रामीण और 14 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। 60 से ज्यादा उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है। इधर, सचिवालय में आरएसएस एसोसिएशन के बैनर तले राजस्थान प्रशासिक सेवा के अधिकारियों ने पेनडाउन हड़ताल की और गांधी प्रतिमा के सामने धरने पर बैठे। शाम को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात के लिए पहुंचे, लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी।