श्री नाकोड़ा महातीर्थ के पौष बदी दशमी मेले हेतु ट्रस्टी श्री भरत जी मेहता को मेला संयोजक की कमान

ट्रस्ट मीटिंग में श्री मेहता के नाम पर सर्वानुमति से लगाई मोहर

नाकोड़ा जी,

जैन धर्म के 23 वे तीर्थंकर श्री पार्श्वनाथ भगवान के जन्म कल्याणक दिवस पर श्री नाकोड़ा महातीर्थ में आयोजित होने वाले त्रिदिवसीय विराट मेले की कमान श्री नाकोड़ा ट्रस्ट मंडल के सेवा समर्पित एवम ऊर्जावान ट्रस्टी श्री भरत कुमार जी मेहता को मेला संयोजक की कमान सौंपे गई है।

श्री नाकोड़ा पार्श्वनाथ भैरव महातीर्थ ट्रस्ट मंडल की आयोजित बैठक में युवा समाज सेवी ट्रस्टी श्री भरत जी मेहता को सर्वानुमति से मेला संयोजक पद पर आरूढ़ किया गया है।

तीर्थ के कोषाध्यक्ष समाज सेवी श्री जीतू भाई चौपड़ा ने बताया कि आगामी 24 दिसम्बर से 26दिसंबर, 2024 

को तीर्थ के तत्वाधान में त्रिदिवसीय भव्य मेला का आयोजन ट्रस्ट चेयरमैन श्री रमेश जी मुथा के नेतृत्व में होगा। जिसमे देश के विभिन्न हिस्सों से हजारों श्रद्धालु श्रावक श्राविकाएं इस मेले के साक्षी होंगे। इस मौके पर तीनो दिन शाम को तीर्थ परिसर में देश के ख्यातनाम भजन गायक अपनी शानदार प्रस्तुतियां देंगे। मुख्य मेला श्री पार्श्वनाथ भगवान के जन्म कल्याणक दिवस पौष बदी दशमी

25 दिसंबर,2024 को होगा। इस दिन पूरी रात मुख्य मंदिर खुला रहेगा। श्री पार्श्वनाथ भगवान की सामूहिक आरती 1008 दीपक से होगी। मेले के संपूर्ण लाभार्थी विजयपुर कर्नाटक के सुश्रावक परम भैरव भक्त श्री पुखराज जी सोना जी संखलेचा परिवार, मंगलवा गांव होंगे। 

दी जा सकती है शुभकामनाएं

 श्री नाकोड़ा महातीर्थ में आयोजित पौष मेले हेतु मेला 

संयोजक बनाने पर परम भैरव भक्त श्री भरत जी मेहता को बधाई एवम शुभकामनाएं दी जा सकती है।