Google Maps पर रियल टाइम पॉल्यूशन ट्रैकर फीचर को शामिल किया गया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी भी लोकेशन की एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) चेक कर सकते हैं। इस फीचर को गूगल भारत समेत 100 देशों में लाइव किया है। गूगल मैप पर एयर पॉल्यूशन की स्थिति बताने के लिए कलर कोड सिस्टम का यूज किया गया है।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
सर्दियों के सीजन में भारत समेत कई देशों में पॉल्यूशन तेजी से बढ़ने लगता है। बढ़ते पॉल्यूशन को देखते हुए गूगल ने अपनी नेविगेशन ऐप में नया फीचर जोड़ा है। इसकी मदद से यूजर्स रियल टाइम पॉल्यूशन डेटा को ट्रैक कर सकते हैं। Google Maps ने इस फीचर को भारत समेत 100 देशों में रोल आउट किया है। यानी अब गूगल मैप्स पर यूजर्स नेविगेशन के साथ-साथ रियल-टाइम एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) भी देख सकते हैं।