Google Maps पर रियल टाइम पॉल्यूशन ट्रैकर फीचर को शामिल किया गया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी भी लोकेशन की एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) चेक कर सकते हैं। इस फीचर को गूगल भारत समेत 100 देशों में लाइव किया है। गूगल मैप पर एयर पॉल्यूशन की स्थिति बताने के लिए कलर कोड सिस्टम का यूज किया गया है।
सर्दियों के सीजन में भारत समेत कई देशों में पॉल्यूशन तेजी से बढ़ने लगता है। बढ़ते पॉल्यूशन को देखते हुए गूगल ने अपनी नेविगेशन ऐप में नया फीचर जोड़ा है। इसकी मदद से यूजर्स रियल टाइम पॉल्यूशन डेटा को ट्रैक कर सकते हैं। Google Maps ने इस फीचर को भारत समेत 100 देशों में रोल आउट किया है। यानी अब गूगल मैप्स पर यूजर्स नेविगेशन के साथ-साथ रियल-टाइम एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) भी देख सकते हैं।
गूगल का यह फीचर न सिर्फ यूजर्स को रियल टाइम पॉल्यूशन का डेटा दिखाएगा। बल्कि, यह यूजर्स को पॉल्यूशन से बचाव के लिए कुछ जरूरी टिप्स भी शेयर करेगा। गूगल का कहना है कि एयर क्वालिटि इंटेक्स डेटा को वह हर घंटे अपडेट कर रहा है, जिससे उसके यूजर्स को हर वक्त सटीक जानकारी मिले।