गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को महाराष्ट्र के परभणी, जलगांव और धुले में चुनावी रैलियां कीं। उन्होंने आर्टिकल 370, मुस्लिम आरक्षण और राम मंदिर के मुद्दे को लेकर गांधी परिवार की तीनों पीढ़ियों पर निशाना साधा।उन्होंने कहा कि चाहे इंदिरा गांधी भी स्वर्ग से उतरकर आ जाएं, आर्टिकल 370 फिर से बहाल नहीं होगा।वहीं, मुस्लिम कोटा विवाद को लेकर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की चार पीढ़ियां भी मांगें तो भी मुस्लिमों को दलितों, जनजातियों और पिछड़े वर्गों के हिस्से वाला आरक्षण नहीं दिया जाएगा।वहीं, महाराष्ट्र में कांग्रेस की हार की भविष्यवाणी करते हुए उन्होंने कहा कि सोनिया जी, ध्यान रखिएगा महाराष्ट्र चुनाव में 'राहुल एयरक्राफ्ट' फिर से क्रैश होने वाला है।