Mahindra की इस फेसलिफ्ट को लॉन्च से पहले कई बार स्पॉट किया जा चुका है। वर्तमान समय में महिंद्रा इस गाड़ी के फेसलिफ्ट मॉडल पर काम कर रही है। इस गाड़ी को आगामी महीनों में लॉन्च किए जाने की संभावना है। XUV300 फेसलिफ्ट में 10.25 इंच की Adrenox के साथ स्क्रीन मिलने की उम्मीद है। आइए जानते हैं अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी के बारे में।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में आने वाली गाड़ियों को ग्राहक आजकल खूब पसंद कर रहे हैं। और इसकी वजह है कि इनमें बैठने के लिए अच्छी सीटिंग कैपिसिटी तो मिलती ही है साथ में बूटस्पेस भी अच्छा-खास मिल जाता है। ऐसे में ग्राहकों की इस जरूरत को कार निर्माता कंपनियां खूब तवज्जो दे रही हैं। आने वाले समय में इस सेगमेंट में कुछ गाड़ियां लॉन्च की जानी हैं। यहां इन्हीं के बारे में बताने वाले हैं।

Toyota Urban Cruiser Taisor

अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में टोयोटा जल्द एक नई गाड़ी पेश करने की योजना बना रही है। टोयोटा अर्बन क्रूजर टेजर नाम से हाल ही इसका एक ट्रेडमार्क भी सामने आया था, जिससे संकेत मिलता है कि निकट आगामी समय में इसे भारत में लॉन्च किया जा सकता है।