राष्ट्र संत आचार्य श्री संजय मुनि ने पचपदरा में हुए दुखद हादसे पर संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री धरनेद्र पद्मावती जागृति मंडल सचिव ओम प्रकाश बांठिया ने बताया कि राष्ट्र संत आचार्य श्री संजय मुनि ने अपनी मातृभूमि पचपदरा में कल हुए दुखद हादसे में दिवंगत आत्माओं के प्रति श्रद्धाजली अर्पित करते हुए दुखद घटना के लिए शोक संवेदना व्यक्त की है,तथा कहा कि पचपदरा धर्म नगरी हमेशा प्रेम और सौहार्द के साथ हर सामाजिक ,धार्मिक कार्यों में अग्रणीय रहती है, दुखद हादसे से सभी को गहरी चोट पहुंची है , मेरी हार्दिक भावना है कि हम हमारे प्रेम और सौहार्द को यथावत बनाए रखें तथा मैं शीघ्र ही पचपदरा प्रवास कर दिवंगत आत्माओं के परिवारजन के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए आने के भाव रखता हूं।