मारुति की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन कारों और एसयूवी को ऑफर किया जाता है। लेकिन कंपनी की ओर से अपनी एक एसयूवी से स्‍पेयर व्‍हील (Spare Wheel) को हटा दिया गया है। कंपनी की ओर से ऐसा क्‍यों किया गया है और अब इसकी जगह Tyre Repair Kit को क्‍यों दिया जा रहा है। आइए जानते हैं।

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता मारुति की ओर से भारत में कॉम्‍पैक्‍ट और मिड साइज सेगमेंट में कई बेहतरीन एसयूवी को ऑफर किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से अपनी एक एसयूवी से Spare Wheel को हटा दिया गया है। जिसके बाद टायर रिपेयर किट को दिया गया है। कंपनी ने ऐसा क्‍यों किया है। हम आपको इसकी जानकारी इस खबर में दे रहे हैं।

इस एसयूवी से हटाया Spare Wheel

मारुति की ओर से अपनी एक एसयूवी से Spare Wheel को हटा दिया गया है। कंपनी ने इसे Fronx एसयूवी से हटाया है। इसकी जगह मारुति की ओर से Tyre Repair Kit को स्‍टैंडर्ड तौर पर दिया जा रहा है। इस किट को एसयूवी की पूरी रेंज में स्‍टैंडर्ड तौर पर दिया जा रहा है। कंपनी के मुताबिक ऐसा इसलिए किया गया है, क्‍योंकि इससे ग्राहकों को ज्‍यादा सुविधा मिल पाएगी।

कैसे हैं फीचर्स

फ्रॉन्‍क्‍स में मारुति की ओर से हेड-अप डिस्‍प्‍ले, वायरलेस चार्जर, नौ इंच स्‍मार्ट प्‍ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, स्‍मार्टवॉच कनेक्टिविटी, छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, हिल होल्‍ड असिस्‍ट जैसे कई फीचर्स को दिया जाता है। एसयूवी में 195/60 की प्रोफाइल के 16 इंच के टायर दिए जाते हैं। वहीं सिग्‍मा और डेल्‍टा वेरिएंट्स में स्‍टील व्‍हील और व्‍हील कवर्स को दिया जाता है। वहीं अन्‍य वेरिएंट्स में अलॉय व्‍हील्‍स को दिया जाता है।

कितना दमदार इंजन

मारुति Fronx में कंपनी की ओर से 1.2 लीटर ड्यूल वीवीटी और एक लीटर टर्बो बूस्‍टरजेट इंजन के विकल्‍प को दिया जाता है। 1.2 लीटर इंजन से एसयूवी को 89.73 पीएस की पावर और 113 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। वहीं एक लीटर टर्बो इंजन से एसयूवी को 100.06 पीएस और 147.6 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

कुछ समय पहले लॉन्‍च किए दो वेरिएंट

मारुति ने Fronx एसयूवी के दो नए वेरिएंट्स को कुछ समय पहले ही लॉन्‍च किया था। एसयूवी के नए वेरिएंट्स के तौर पर DELTA+ (O) 1.2L 5MT ESP और DELTA+ (O) 1.2L AGS ESP वेरिएंट्स को पेश किया गया था।