दक्षिणी लेबनान में इज़रायली हवाई हमलों में हिज़बुल्लाह के तीन फील्ड कमांडर मारे गए हैं, इज़रायल रक्षा बलों (IDFs) ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. यह घोषणा सेना द्वारा मंगलवार रात को किए गए खुलासे के तुरंत बाद की गई है कि बेरूत के दहिह जिले में आतंकवादी समूह के अधिकांश हथियार कलेक्शन की जगहें और प्रोडक्शन सुविधाओं को नष्ट कर दिया गया है.सेना ने कहा, टारगेटेड हमलों ने "उत्तरी सीमा पर इज़रायली नागरिकों के खिलाफ दक्षिणी लेबनान से आतंकवादी हमले करने की हिज़बुल्लाह की क्षमता को और कम कर दिया है." आईडीएफ ने कहा कि दक्षिणी लेबनान के हाजीर क्षेत्र में हिजबुल्लाह की 'नासिर' यूनिट की एंटी-टैंक मिसाइल सरणी के आने वाले कमांडर अयमान मुहम्मद नबुलसी की रविवार को मौत हो गई. हाल ही में एक हमले में हज अली यूसुफ सलाह की भी मौत की भी पुष्टि हुई है, जो गजर क्षेत्र के एक अन्य कमांडर के साथ तेबनिट क्षेत्र के हिज़बुल्लाह कमांडर के रूप में काम करता था.सेना ने अक्टूबर में खियाम क्षेत्र के हिज़बुल्लाह के कमांडर मुहम्मद मूसा सलाह के खात्मे की भी पुष्टि की. सलाह उत्तरी इज़रायल और दक्षिणी लेबनान में इज़रायली बलों पर 2,500 से अधिक रॉकेट दागने के लिए जिम्मेदार था.

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं