पन्ना।

खेत मे काम करते समय करंट लगने से किसान की हुई मौत।

घटना के बाद क्षेत्र में फैली सनसनी।

पुलिस ने पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को किया सुपुर्द।

एंकर

ग्राम बिरवाही में खेत में काम करते समय एक 47 वर्षीय किसान की करंट लगने की वजह से दर्दनाक मौत हो गई घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्यवाही उपरांत शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।

बीओ

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनाथ चौधरी उम्र 47 वर्ष निवासी ग्राम बिरवाही जो अपने खेत में काम कर रहा था तभी अचानक वह करंट की चपेट में आ गया जिसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही उपरांत शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।