विभिन्‍न अवसरों पर होने वाले बाल विवाह आयोजनों की प्रभावी रोकथाम के लिए प्रभावी मोनिटरिंग एवं नियमित रूप से समय-समय पर सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए जिला कलक्ट्रेट परिसर स्थित में अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास निगम कार्यालय बाल विवाह नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 0747-2442305 रहेगा। यह नियंत्रण कक्ष 24 घण्टे कार्यरत रहेगा। मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी कार्यालय के सांख्यिकी अधिकारी सत्‍यवान शर्मा को नियंत्रण कक्ष का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए है कि समस्त उपखण्ड मजिस्ट्रेट भी अपने-अपने उपखण्ड कार्यालय में इसी तरह नियंत्रण कक्ष की स्थापना सुनिश्चित करें।