POCO X7 Pro भारत का पहला फोन होगा जो HyperOS 2.0 अपडेट के साथ लॉन्च होगा। चाइना में हाल ही में शाओमी 15 को इस अपडेट के साथ लॉन्च किया गया है। जो अगले साल मार्च में आएगा। हालांकि पोको एक्स7 प्रो इससे पहले ही जनवरी में लॉन्च होगा। हाइपर ओएस में कई अपग्रेड और AI फीचर्स की पेशकश कंपनी करने वाली है।
Xiaomi 15 पहला ऐसा फोन है जो HyperOS 2.0 अपडेट के साथ लॉन्च हुआ है। इस फोन को चाइना में लॉन्च किया गया है। भारत में इस अपडेट के साथ लॉन्च होने वाला पहला फोन POCO X7 Pro होगा। क्योंकि शाओमी 15 के लॉन्च में अभी वक्त है। शाओमी 15 को मार्च 2025 में लॉन्च किया जाएगा, लेकिन POCO X7 Pro को कंपनी इससे पहले ही लेकर आ रही है। इसे जनवरी में लॉन्च किया जा सकता है।
हाइपरओएस 2.0 फीचर्स
इस अपडेट में कंपनी कई नए फीचर्स की पेशकश करने वाली है। इन अपडेट के यूजर्स का यूजिंग एक्सपीरियंस पूरी तरह से बदल जाएगा।