15 नवंबर को शाहबाद में मुख्यमंत्री का घेराव करेंगे विहिप बजरंग दल कार्यकर्ता
मुख्यमंत्री के घेराव में शामिल होंगे बूंदी जिले के विहिप बजरंग दल कार्यकर्ता

बून्दी। आगामी 15 नवंबर को बारां जिले में शाहबाद आ रहे मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा घेराव किया जाएगा। शाहबाद में होने वाले इस मुख्यमंत्री के घेराव प्रदर्शन में बूंदी जिले के सभी प्रखंडों से विहिप बजरंग दल कार्यकर्ता भी शामिल होंगे।
विहिप जिला मंत्री संजय नागर ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा बारा जिले के शाहबाद में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का घेराव किया जाएगा। इस दौरान अपने क्षेत्र की समस्यायों के संदर्भ में उनके निराकरण हेतु ज्ञापन सौंपा जाएगा।
जिला प्रचार प्रमुख कृष्ण कान्त राठौर ने बताया कि सोमवार को जिला अध्यक्ष नंदलाल वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित विहिप बजरंग दल की वर्चुअल बैठक में मुख्यमंत्री के घेराव प्रदर्शन को लेकर योजना बनाई गई और सभी प्रखंड़ों से कार्यकर्ताओं को घेराव स्थल तक ले जाने हेतु दायित्व सौंपे गए।
बैठक में विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष विजयलक्ष्मी शर्मा, रोशन जांगिड,़ धनराज गुर्जर, जिला मंत्री संजय नागर, सहमंत्री शंकर लाल गुर्जर, बजरंग दल जिला संयोजक लक्की चोपड़ा, सहसंयोजक शिव मेहरा, जिला सेवा प्रमुख रामदेव मेघवंशी, संपर्क प्रमुख शिवराज सिंह, समरसता प्रमुख चंद्रसिंह राजावत सहित विहिप बजरंगदल कार्यकर्ता उपस्थित रहे।