भारतीय बाजार में कई निर्माताओं की ओर से 7 Seater SUVs को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते महीने के दौरान किस सात सीटों वाली एसयूवी की सबसे ज्‍यादा मांग रही है। Top-5 लिस्‍ट में किस कंपनी की कौन सी गाड़ी शामिल हुई हैं। इस सेगमेंट में कुल कितनी एसयूवी की बिक्री हुई है। आइए जानते हैं।

देश में हर महीने बड़ी संख्‍या में वाहनों की बिक्री की जाती है। जिनमें 7 Seater SUVs की भी हजारों यूनिट्स शामिल होती हैं। October 2024 के दौरान किस सात सीटों वाली एसयूवी की सबसे ज्‍यादा मांग रही है। किस एसयूवी की कितनी यूनिट्स की बिक्री हुई है। Top-5 में कौन कौन सी 7 Seater SUVs शामिल हुई हैं। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

Mahindra Scorpio रही नंबर-1

भारत की प्रमुख एसयूवी निर्माता Mahindra की ओर से 7 Seater SUV सेगमेंट में Mahindra Scorpio Classic और Mahindra Scorpio N को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक October 2024 के दौरान इस एसयूवी की कुल 15677 यूनिट्स की बिक्री हुई है।