बच्चों के सर्वांगीण विकास साधन के लिए वर्ष १९९४के १जनवरी को स्थापित व्यक्तिक्रम धर्मी शिशु अनुष्ठान अकनिर कविता घर,असम केंद्रीय समिति (रोहा)अपना२९वां स्थापना दिवस आगामी १जनवरी को धुमधाम से मनाने की तैयारी करने के क्रम में आज सांय तिन बजे रोहा पुरानीचारिआली मजलीया विद्यालय में प्रत्येक रविवार को होने वाली चित्रांकन श्रेणी के पस्चात एकेजी के सह सचिव अंसुमान पराशर की अध्यक्षता और सचिव रंटु मुदै के उद्देश्य व्याख्या के साथ अनुष्टित सभा में एक जनवरी को स्थापना दिवस के उपलक्ष मैं होने वाले कार्यक्रमों पर प्रकाश डालने के साथ ही अकनिर कविता घर,असम केंद्रीय समिति रोहा के प्रधान संचालक तथा शिशुप्रीय,कार्टूनिस्ट अवनी कुमार सईकीया ने सभा को सम्बोधित करते हुवे दीपावली की शुभकामनए देते हुवे आगामी स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुवे सभी से आतिशबाजी से दुर रहकर प्रदुशन मुक्त दिपावली मनाने की अपील की।सभा में अकनिर कविता घर,असम के शिक्षक मानीक पातर,रिपुंजय मेधी,प्रचार सचिव सोयल खेतान, संस्कृतिक कर्मी जयंत दास, रोहा महाविद्यालय के प्रवक्ता पराग दास सहित अविभावक,अविभाविका,विद्यार्थी,शिक्षक शिक्षयत्री सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। मालोम हो की वर्ष २०२०में अकनिर कविता घर,असम ने अपना रजत जयंती वर्ष तिन दिवसीय विस्तृत कार्यक्रमों के साथ धुमधाम से मनाया ।