नई दिल्ली, NCP Leader Ajit Pawar एनसीपी नेता अजित पवार ने आज कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के चलते ही महाविकास आघाड़ी (MVA) में दरार आई है। एनसीपी नेता का यह बयान उस समय आया है, जब बीते दिन पहले ही एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस से उनकी मुलाकात के चर्चे हुए थे।
सीएम और फडणवीस से की मुलाकात
बीते दिन ही एनसीपी नेता अजित पवार ने सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात भी की। तीनों नेताओं की मुलाकात मुंबई में सह्याद्री गेस्ट हाउस में हुई। अजित पवार ने बेमौसम बारिश से तबाह हुए अहमदनगर और धाराशिव जिलों में किसानों से सीएम की मुलाकात के एक दिन बाद यह बैठक की है।
राउत बोले- अजित का एनसीपी में उज्जवल भविष्य
अजित पवार के भाजपा में जाने के कयासों के बीच संजय राउत का भी बयान आया है। राउत ने कहा कि अजित का भविष्य एनसीपी में उज्जवल है और उनका भाजपा में जाने का कोई सवाल ही नहीं है।