राजस्थान विधानसभा की सात सीटों पर उपचुनाव के लिए प्रचार का सोमवार को आखिरी दिन है। बीजेपी ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस के कई बड़े नेता भी प्रचार में जो लगा रहे हैं। प्रदेश में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी और23 नवंबर को मतगणना होगी।दोपहर करीब डेढ़ बजे सीएम भजनलाल शर्मा और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ डूंगरपुर के चौरासी में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे। सीएम ने कहा- हमारी सरकार को 11 महीने हुए हैं। हमने वागड़ की धरती को प्राथमिकता में रखा है। मैंने यहां के लिए बजट में कई घोषणाएं की। हमने भर्ती परीक्षाओं का 2 साल का कैलेंडर जारी किया है। हमने युवाओं से कहा है आप तैयारी करो। 5 साल में हमने 4 लाख सरकारी नौकरियों का वादा किया है। इस साल हमने एक लाख नौकरियों का वादा किया है। 33 हजार नियुक्ति पत्र हमने दे दिए हैं।भजनलाल शर्मा ने कहा- मैं कहना चाहता हूं कि अगर 6 साल पहले युवाओं को रोजगार दिया होता तो उनका क्या जाता। कांग्रेस ने हमेशा झूठ और लूट की राजनीति की है। हमने घोषणा पत्र में वादा किया था कि हमारी सरकार आई तो 450 रुपए में सिलेंडर मिलेगा। हमारी सरकार ने यह वादा पूरा किया। हमने सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1000 से 1150 रुपए किए। हमने आंगनबाड़ी बहनों की सैलरी 15 प्रतिशत बढ़ा दी। सरपंच और उप सरपंच का भी भत्ता बढ़ाने का काम हमारी सरकार ने किया।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं