आदर्श अग्रवाल सेवा संस्था एवं प्रादेशिक सेवारत वैश्य सेवा संस्था द्वारा 17 नवम्बर को शाम 6 बजे से रीको सामुदायिक भवन इन्द्र विहार पर अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। आयोजन को लेकर रविवार को संस्था पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें 51 समितियां गठित की गई।

अध्यक्ष हुकम मंगल ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव में भगवान बांके बिहारी की आकर्षक झांकी सजाई जाएगी। भगवान को 56 प्रकार की तरकारी तथा 15 प्रकार के फलों से भोग लगेगा। बांके बिहारी की महाआरती के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम और भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा। वहीं छात्र छात्राओं के द्वारा भी धार्मिक और राष्ट्रीय भजनों पर नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। इस अवसर पर आईएएस, आरएएस, मेडिकल में चयनित छात्रों समेत भामाशाह, वरिष्ठजनों तथा मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, रेडक्रॉस सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश बिरला, विधायक संदीप शर्मा, भाजपा के वरिष्ठ नेता पंकज मेहता समेत विभिन्न जनप्रतिनिधि अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे।

 इस दौरान अग्रवाल और वैश्य समाज के 18 घटक उपस्थित रहेंगे। शहर को 26 भागों में बांटकर घर घर पीले चावल से आमंत्रित किया जा रहा है। अन्नकूट के लिए निशुल्क कूपन वितरित किए जा रहे हैं।