: लोकसभा चुनाव के बाद राजस्थान में कल भाजपा की एक बड़ी बैठक होने जा रही है. इस बैठक में प्रदेश भर से भाजपा के विधायक, सांसद, मंत्री के साथ-साथ मंडल स्तर से लेकर पंचायत राज, निकाय और प्रदेश पदाधिकारियों सहित करीब 8 हजार जनप्रतिनिधि शामिल होंगे. इस बात की जानकारी राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष सीपी जोशी ने दी है. शुक्रवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में सीपी जोशी ने बताया कि कल (13 जुलाई) सुबह 9 बजे से जयपुर के सीतापुरा स्थिति जेईसीसी सभागार में ऐतिहासिक वृहद कार्यसमिति का आयोजन किया जाएगा.  कार्यसमिति में पंचायत राज के जनप्रतिनिधि, निकाय जनप्रतिनिधि, सासंद, विधायक, मंत्री मुख्यमंत्री और प्रदेश पदाधिकारियों सहित आठ हजार से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ता भाग लेंगे. केंद्र की ओर से एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम भी इस बैठक में उपस्थित रहेंगे. कार्यसमिति की तैयारियों के लिए बनाई गई व्यवस्था टोलियां प्रत्येक काम को बारीकी से कर रही हैं. दो सत्रों में होेने वाली वृहद कार्यसमिति के दौरान प्रदेश से केंद्र सरकार में बनाए गए चार मंत्रियों का स्वागत और अभिनंदन किया जाएगा. प्रेसवार्ता में भाजपा की प्रदेश सह-प्रभारी विजया राहटकर, प्रदेश मंत्री पिंकेश पोरवाल और प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ उपस्थित रहे. कार्यसमिति बैठक में भाजपा की आगामी कार्ययोजना का रूटमैप बनाया जाएगा. सीपी जोशी ने कहा कि भाजपा की भजनलाल सरकार की ओर से पेश किये गए पूर्णकालिक बजट 2024-2025 में विकसित राजस्थान, सशक्त राजस्थान, अग्रणी राजस्थान और समग्र राजस्थान की परिकल्पना को साकार किया है. बजट में प्रदेश के हर वर्ग के चहुंमुखी विकास और सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखकर उस पर काम शुरू कर दिया गया है. बजट में सिंचाई से लेकर पेयजल समस्या के समाधान के लिए 15 हजार करोड की लागत से 25 लाख नल कनेक्शन देने की घोषणा की गई है.

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं