बाड़मेर, 08 नवंबर। रोजगार सेवा निदेशालय जयपुर के निर्देशानुसार जिला स्तर पर एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित आदर्श स्टेडियम बाड़मेर मे किया गया। इस शिविर का उद्घाटन बाड़मेर विधायक डॉ. प्रियंका चौधरी ने किया। डॉ. चौधरी ने बेरोजगार युवाओं को शिक्षा के प्रति समर्पित होकर अध्ययन करने एवं शिविर में उपलब्ध अवसरों का अधिक से अधिक लाभ लेने की बात कही। 

303 आशार्थियों का किया गया चयन, 11 को प्रदान किए नियुक्ति पत्र

 जिला रोजगार अधिकारी जसराज चौहान ने बताया कि इस एक दिवसीय रोजगार शिविर में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनियों की ओर से 11 आशार्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इसके साथ ही निजी क्षेत्र की नेपच्यून पावरटेक एनर्जी सर्विसेज, साउथ वेस्ट माईनिंग लिमिटेड, वीर तेजा नव सृजन संस्थान बाड़मेर, भारत फाइनेंशियल इनक्लुजन लिमिटेड, टाइम्स ऑफ डेजर्ट मिडिया प्राइवेट लिमिटेड, ब्रिम मिशन भिवाड़ी, ऑयल फिल्ड वेयरहाउस एण्ड सर्विस लिमिटेड एवं महिला मण्डल बाड़मेर आगोर की ओर से विभिन्न पदों पर 303 बेरोजगार आशार्थियों का प्राथमिक चयन कर लाभान्वित किया गया। 

180 आशार्थियों का कौशल प्रशिक्षण के लिए चयन

 केयर्न एण्टरप्राइजेज सेन्टर बाड़मेर एवं एल एंड टी स्किल ट्रेनिग एंड कंस्ट्रक्शन अहमदाबाद की ओर से 180 आशार्थियों को कौशल प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया l इसके अलावा विभिन्न सरकारी विभागों ने विभागीय योजनाओं एवं स्वरोजगार के लिए 213 युवाओं को लाभान्वित किया।

विभिन्न विभागों ने लगाई गई शिविर में स्टॉल

शिविर में युवाओं को रोजगार के संबंध में सहायता के लिए विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी। इसके साथ ही इस शिविर में रोजगार संबंधी जानकारी, साक्षात्कार कौशल, करियर निर्माण संबंधित परामर्श भी प्रदान किया गया। 

यह रहे उपस्थित

 इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत, चौहटन प्रधान रूपाराम सारण, नगर परिषद सभापति दीपक माली, जिला रोजगार अधिकारी जसराज चौहान, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक अन्नत आर्य, समाजसेवी रमेश शर्मा एवं रमेशसिंह इन्दा सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।