न खाद मिल रहा न पानी कैसे करे किसानी 

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

देईखेड़ा चम्बल की नहरो में टेल क्षेत्र के खेत नहरी पानी के अभाव में अभी प्यासे है वही क्षेत्र में यूरिया व डी ए पी खाद की कमी के चलते किसान चिंतित है कि कैसे करे किसानी देईखेड़ा व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश व्यास ने बताया कि जब खाद बीज व नहरी पानी के अभाव खेत मे बुआई ही नही होगी तो किसान खेती कैसे करेंगे चंम्बल कि नहरों में जलप्रावह के दो सफ्ताह बाद भी टेल में के पाटन ब्रांच के चहिचा गोहाटा लबान पापड़ी माखिदा माइनरों व कापरेन ब्रांच के देइखेड़ा डपटा रामगंज ढगरिया रेबारपुरा माइनरों में हजारो बीघा जमीन खेत को रेलने के लिये नहरी का इंतजार है वही ग्रामीण क्षेत्र की सहकारी समितियों में यूरिया व डी ए पी खाद भी नही मिल पा रहा है क्षेत्र के सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधियों ने मोन धारण कर रखा है तो विपक्ष के जनप्रतिनिधियों ने भी किसानों के लिय संघर्ष के बजाय मात्र पत्राचार कर खानापूर्ति कर रहे जिसके चलते प्रसानिक अधिकारी कार्यालयों में बैठ कर समय बिता रहे है और जनप्रतिनिधियो को जनता के दुख दर्द से कोई सरोकार नही ऐसे किसान अपनी रबी की फसल को लेकर चिंतित है कि कैसे किसानी ओर कृषि कार्य करे ओर रामभरोसे बैठे है।