समस्त देश भर की रोहा,चापरमुख में लोक आस्था और सुर्योपासना का महापर्व धुमधाम से श्रद्धा पूर्वक मनाया गया ।

     गत 5नवंबर को नहाय खाय के साथ शुरु चार दिवसीय लोक आस्था और सुर्योपासना का महापर्व छठ पुजा के आज तृतीय दिन रोहा पुरानीचारिआली कलंग नदी छठ पुजा घाट और चापरमुख मारवाड़ी पट्टी स्थित छठ पुजा घाट पर श्रद्धालु अपने परिवार, मित्रों के साथ पहुंच कर भगवान भास्कर और छठी मैया की पुजा अर्चना कर अस्तचलगामी भगवान भास्कर को संध्या अर्घ्य अर्पीत कर शुख शांति और समृद्धि की कामना की।

    रोहा पुरानीचारिआली छठ पुजा घाट पर छठ पुजा उत्सव उदजापन समिति और चापरमुख मारवाड़ी पट्टी छठ पुजा घाट पर छठ पुजा सेवा समिति श्रद्धालुओं के लिए शु व्यवस्था करने के साथ ही समस्त क्षेत्र छठी मैया और भगवान भास्कर के जयकारों और गीतों से भक्तिमय हो गया।

      महापर्व छठ पुजा के चतुर्थ एवं अंतिम दिन शुक्रवार को श्रद्धालु उदय भगवान भास्कर को प्रात:कालीन अर्घ्य अर्पीत कर 36घंटे निर्जल कठिन व्रत का पारण और चार दिवसीय महापर्व छठ पुजा का समापन करेंगें।