जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी राजेन्‍द्र कुमार ने बताया कि दिनांक 04.11.2024 की रात्रि को बूंदी शहर में लंका गेट अम्‍बेडकर सर्किल पर चाकू मारकर मनीष की हत्‍या करने के मामले में जिला स्‍तर पर गठित टीमों द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुये घटना में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्‍त की है।  

घटना का विवरण- फरियादी रामेश्वर पुत्र गणेश लाल निवासी सीन्ती थाना सदर जिला बून्दी ने रिपोर्ट प्रस्‍तुत की, कि दिनांक 4.11.2024 को समय करीब 7.30 से 8.30पीएम अम्बेडकर सर्किल बूंदी पर मेरे भतीजे मनीष, उसके मकान मालिक के लडके रौनक व सौरभ के पीछे दो लडके चाकू लेकर भाग रहे थे, दो अन्य व्यक्ति और थे। मेरे भतीजे मनीष के शरीर के उपरी हिस्से पर कपडे नही थे। इस पर हम तीनो मोटर साईकिल खडी करके मेरा भतीजा मनीष व उसके साथी सौरभ व रौनक को बचाने भागे तो मनीष के मकान मालिक के लडके रौनक व सौरभ तो साईड मे भाग गये तथा मेरा भतीजा मनीष शिव फूल वाले की दुकान मैं जान बचाने के लिये टीनसेड के अन्दर चला गया। मनीष को पीछे से पकड लिया और गुरप्रीत उर्फ गोपी जट सिक्ख निवासी बरखेडा ने चाकू से मनीष के दोनोे पैरो की जांघो पर ताबडतोड पांच छः जगह पर वार किये। जिससे मेरा भतीजा घायल होकर गिर गया। हम लोग मनीष को बचाने के लिये गये तो आरोपी मोटर साईकिल लेकर फरार हो गये। मोके पर मनीष के दोनो पैरो की जांघो मे से बहुत सारा खून बह रहा था। इसके बाद हमने मनीष को मेरी मोटर साईकिल से ईलाज हेतु सा.चि. बून्दी मे भर्ती करवाया। जहां पर डॉक्टरो ने मनीष को दौराने ईलाज मृत घोषित कर दिया। मेरा भतीजा मनीष सरकारी स्कूल मे अध्यापक था, जो वर्तमान मे किराये के मकान मे देवपुरा बून्दी मे रहता था। उक्‍त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली बूंदी में मुकदमा नम्‍बर 400/2024 धारा 103(1),3(5) BNS 2023 व धारा 3(2)(V) SC/ST ACT में पंजीबद्घ कर अनुसंधान श्री अरुण कुमार वृत्ताधिकारी वृत्त बूंदी द्वारा प्रारम्‍भ किया गया।