लैपटॉप की बैटरी जल्दी खत्म होने से लगभग सभी को परेशानी होती है। आज प्रोफेशनल हो या फिर पर्सनल लाइफ लैपटॉप का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है। ऑफिस या घर का काम हो या फिर पढ़ाई लैपटॉप पर काम करने वाले अक्सर कमजोर बैटरी बैकअप के चलते परेशान रहते हैं। आज हम आपके साथ लैपटॉप की बैटरी लाइफ को बेहतर करने के लिए कुछ टिप्स शेयर कर रहे हैं।
प्रोफेशनल हो या पर्सनल लाइफ लैपटॉप के बिना एक दिन की भी कल्पना करना मुश्किल है। समय के साथ-साथ लैपटॉप टेक्नोलॉजी काफी एडवांस होती जा रही है। इन एडवांस फीचर की मदद से हम आपने काम आसानी से कर पाते हैं। लेकिन अभी लैपटॉप यूजर्स की अब भी बड़ी चिंता बैटरी को लेकर रहती है। आज कल लैपटॉप लंबी बैटरी बैकअप ऑफर करते हैं लेकिन इंटरनेट और मल्टीटास्किंग के चलते बैटरी परफॉर्मेंस काफी हद तक प्रभावित होती है। इसके साथ ही समय के साथ-साथ लैपटॉप की बैटरी लाइफ कम होते रहती है।
ऑप्टिमाइज्ड पावर मोड
बेहतर बैटरी बैकअप के लिए अपने लैपटॉप को बेस्ट पावर एफिशिएंसी मोड पर रखें। इससे आपके लैपटॉप की बैटरी धीरे-धीरे खत्म होगी। इसके साथ ही आपके लैपटॉप की परफॉर्मेंस भी प्रभावित नहीं होगी। यह मोड उन यूजर्स के लिए बेस्ट है, जो ज्यादातर लैपटॉप टाइपिंग का काम करते हैं और उन्हें लैपटॉप पर हेवी ग्राफिक्स या फिर कोडिंग जैसा काम नहीं करना होता है।