रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व बूंदी संजीव शर्मा उपवन संरक्षक एवं उप क्षैत्र निदेशक रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व बूंदी के निर्देशन में श्री दादू पर्यावरण संस्थान रानीपुरा टोंक की टीम के संचालक कन्हैयालाल, कलाकार नूर मोहम्मद,मदन राव, बाबूलाल, नाथूलाल ने नुक्कड़ नाटक व कठपुतली शो के माध्यम से राजस्व ग्राम रजवास, झरबालापुरा, राताबरड़ा में ग्रामीण लोगों व विद्यालय के विद्यार्थियों को कलाकारों के द्वारा वन व वन्य जीव के बारे मे जागृत किया वन व वन्य जीव के महत्व बातकर उनकी सुरक्षा की शपथ दिलाई । इस दौरान रामगढ़ टाइगर रिजर्व की टीम से प्रिया कंवर, युधिष्ठिर मीणा, पकंज मीणा, भगवान सिंह, विवेक शर्मा मौजूद रहें ।