पिछले 24 घंटे में चार डेंगू के नए मरीज सामने आए

कोटा। 

सर्दी की दस्तक के बाद भी डेंगू का खतरा बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में चार डेंगू के नए मरीज सामने आए है। डेंगू पॉजीटिव मरीजों का आंकड़ा 351 तक पहुंच गया। है। 

सीएमएचओ डॉ.जगदीश सोनी ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस बार डेंगू के मरीज कम आए हैं। पिछले साल डेंगू का पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा 1829 तक पहुंच गया था। हालांकि इस साल भी लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। गांवों के बजाय शहर में डेंगू का खतरा सबसे ज्यादा बढ़ रहा है। बजाय शहर के सरकारी व निजी अस्पतालों में मरीजों की भारी भीड़ देखी जा रही है।