फ्लिपकार्ट और मीशो पर कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के फोटो वाली टी-शर्ट की बिक्री को लेकर इन्हें खूब विरोध झेलना पड़ रहा है। दरअसल कुछ दिन से यहां गैंगस्टर का महिमामंडन करने वाली टी-शर्ट की बिक्री हो रही है। अब इस मामले पर मीशो की प्रतिक्रिया भी आई है। शॉपिंग प्लेटफॉर्म ने कहा कि प्रोडक्ट को रिमूव कर दिया गया है।

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और मीशो पर गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के फोटो वाली टी-शर्ट की बिक्री हो रही है। लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीरों वाली टी-शर्ट बेचने की वजह से इन प्लेटफॉर्म को आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है। यूजर्स इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

उनका कहना है कि ऐसा करके ये ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अपराधियों का महिमामंडन कर रहे हैं, जो कि पूरी तरह से गलत है। फ्लिपकार्ट और मीशो पर लिस्टेड टी-शर्ट में कई ऐसे प्रोडक्ट भी थे, जो बच्चों के लिए थे।

मीशो का आया बयान

टी-शर्ट की बिक्री को लेकर मीशो का आधिकारिक बयान भी आया है। ऑफिशियल स्टेटमेंट कहा गया है कि इस प्रोडक्ट को वेबसाइट और ऐप से रिमूव कर दिया गया है। 'हम सुरक्षित और विश्वसनीय खरीदारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है'। इन टी-शर्ट पर न सिर्फ गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई का फोटो लगा है बल्कि, गैंगस्टर भी लिखा हुआ है। इनकी कीमत 145 रुपये से 200 रुपये के बीच है।