कोटा. कनवास उपखंड क्षेत्र में सावन भादो सिंचाई परियोजना नहर में जलप्रवाह की समस्या को लेकर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के निर्देश पर उपखंड कार्यालय कनवास पर एसडीएम रामावतार मीना ने जलसंसाधन विभाग के इंजीनियरों व मंडल के  जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की बैठक लेकर जल प्रवाह को शुरू करने लेकर चर्चा की। इसके पश्चात सावन भादो सिंचाई परियोजना डैम पर जाकर नहर के गेट का निरीक्षण किया। गेट में पानी का दबाव एवं मिट्टी फंस जाने के कारण गेट पूरी तरह खुल नहीं पा रहा है, जिसमें से करीब एक धोरे का पानी आ रहा है। जलसंसाधन विभाग के इंजीनियरों ने डैम में चार इंच प्रेशर पाइप डालकर नहर में पानी छोड़ने का कार्य शुरू किया, जिससे किसानों की पूर्ति तो नहीं हो सकती, लेकिन नहर की प्यास बुझ सकती है। जलसंसाधन विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण कनवास क्षेत्र के किसानों को बुआई देरी होने से नुकसान होने की आशंका है।