जर्मनी की वाहन निर्माता Volkswagen की ओर से कई बेहतरीन कार और एसयूवी को भारतीय बाजार में ऑफर किया जाता है। अगर November 2024 में आप कंपनी की किसी गाड़ी को खरीदने का मन बना रहे हैं तो कई बेहतरीन ऑफर्स (Volkswagen November 2024 Car Discounts) दिए जा रहे हैं। किस गाड़ी और एसयूवी पर कितना Discount Offer किया जा रहा है। आइए जानते हैं।
जर्मनी की वाहन निर्माता Volkswagen की ओर से भारतीय बाजार में कार और एसयूवी सेगमेंट में वाहनों को ऑफर किया जाता है। कंपनी की किसी गाड़ी को November 2024 में खरीदने का मन बना रहे हैं तो किस पर कितनी बचत की जा सकती है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं
Volkswagen Tiguan पर क्या है ऑफर
Volkswagen की ओर से फ्लैगशिप एसयूवी के तौर पर Tiguan को भारतीय बाजार में ऑफर किया जाता है। अगर November 2024 के दौरान आप Volkswagen Tiguan को खरीदने का मन बना रहे हैं, तो कंपनी इस महीने में इस एसयूवी पर अधिकतम 2.4 लाख रुपये तक के Discount Offers दे रही है। जिसमें एक लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट शामिल है। अगर आप साल 2023 के मॉडल को खरीदते हैं तो इस पर कंपनी की ओर से 75 हजार का डायरेक्ट डिस्काउंट, 75 हजार का एक्सचेंज बोनस और 90 हजार रुपये की कीमत का चार साल का सर्विस वैल्यू पैकेज भी दिया जा रहा है। स्क्रैपेज बोनस के तौर पर 20 हजार रुपये की अतिरिक्त बचत की जा सकती है। एसयूवी की भारत में एक्स शोरूम कीमत 35.17 लाख रुपये से शुरू होती है।