राजस्थान सरकार के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने बुधवार को टोंक जेल में बंद नरेश मीणा से मुलाकात की. इस दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने नरेश मीणा को समझाया भी. नरेश मीणा राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के मतदान के दिन SDM को थप्पड़ मारने के कारण जेल में है. एसडीएम को थप्पड़ मारने की इस घटना के बाद टोंक जिले के समरावता गांव में भड़की हिंसा के मामले में पुलिस ने 53 लोगों को गिरफ्तार किया था. ये सभी लोग अभी टोंक जेल में बंद है. बुधवार को किरोड़ी लाल मीणा ने टोंक जेल पहुंच इन सभी से मुलाकात की. जेल में नरेश मीणा सहित अन्य 53 आरोपियों से मुलाकात के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मैंने अंदर जाकर बात की है. भरोसा दिलाया है कि किसी बेगुनाह के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा. इस दौरान मंत्री मीणा के साथ कुछ वकीलों ने भी कैदियों से मुलाकात की. जेल में नरेश मीणा से मिलने के बाद मंत्री किरोडी लाल मीणा ने कहा कि हमने सरकार द्वारा घटना के बाद के हालातों पर लिए गए निर्णयों की जानकारी जेल में बंद नरेश मीणा और अन्य लोगों को दी है.