बाड़मेर, 04 अप्रैल। शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर शनिवार को बाड़मेर जिले के एक दिवसीय दौरे पर आएंगे। इस दौरान दिलावर विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों मे शामिल होंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर शनिवार को प्रातः 4 बजे बाड़मेर जिला मुख्यालय पर पहुंचेगे। इसके उपरांत शनिवार प्रातः 8 बजे ग्राम पंचायत बाड़मेर गादान के नवीन भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके उपरांत शिक्षा मंत्री दिलावर प्रातः 9 बजे बाड़मेर से प्रस्थान कर प्रातः 10.30 बजे पंचायत समिति धनाऊ के भूणिया गांव पहुंचेंगे। जहां पर आदर्श विद्या मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनका शनिवार दोपहर 2 बजे भूणिया से जैसलमेर के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम निर्धारित है।