सोमवार को बूंदी में सरकारी शिक्षक मनीष मीणा की हत्या पर शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर ने मनीष के परिजनों से दूरभाष पर वार्ता कर संवेदना प्रकट की है। मनीष के मौसेरे भाई श्री दयाराम मीणा से बात कर कहा कि बेहद दुखद घटना है और मैं इस घटना से व्यथित हूं। परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। 

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

मैं अभी पुलिस अधीक्षक बूंदी से दूरभाष पर वार्ता की है और आरोपियों को गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक ने मुझे बताया है कि हत्या के आरोपियों की पहचान कर ली गई है। शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।मनीष मीणा के पिताजी एवं माताजी बेसुध है और बात करने की स्थिति में नहीं है। ईश्वर उन्हें इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।