वाशिंगटन। अमेरिका के चुनाव में इस बार कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में काफी सेलिब्रिटी खुलकर सामने आए। डोनाल्ड ट्रंप की रैली में अमेरिका के अरबपति एलन मस्क स्टेज पर ही डांस करने लगे थे। वहीं, हॉलिवुड की मशहूर अभिनेत्री केरी वाशिंगटन और टोनी गोल्डविन उन दर्जनों मशहूर हस्तियों में से थे, जो अगस्त में 2024 के डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में कमला हैरिस और टिम वाल्ज को अपना समर्थन देने के लिए एकत्र हुए थे।

 

टेलर स्विफ्ट की इंस्टाग्राम पोस्ट ने मचाई खलबली

 

लेडी गागा और टेलर स्विफ्ट ने तो खुले तौर पर कमला हैरिस को समर्थन दिया है। गायिका बेयॉन्से और डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ह्यूस्टन, टेक्सास में एक अभियान रैली में भाग लेने के दौरान स्टेज पर गले मिले जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। वहीं, कमला हैरिस के समर्थन में सेलिब्रिटी की एक लिस्ट है तो ट्रंप के समर्थन में सेलिब्रिटी कम ही दिखते हैं।

 

हालांकि विशेषज्ञ मानते हैं कि मशहूर हस्तियां लोगों के मन को नहीं बदलेंगी जो भी नीतियां मौजूदा सरकार की हैं और आने वाली सरकार ने जो नीतियां रखी हैं वह लोगों के दिमाग में रहेगा। लेकिन जाहिर तौर पर सेलिब्रिटी लोगों के जहन में प्रभाव तो डालते ही हैं।
वाशिंगटन। अमेरिका के चुनाव में इस बार कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में काफी सेलिब्रिटी खुलकर सामने आए। डोनाल्ड ट्रंप की रैली में अमेरिका के अरबपति एलन मस्क स्टेज पर ही डांस करने लगे थे। वहीं, हॉलिवुड की मशहूर अभिनेत्री केरी वाशिंगटन और टोनी गोल्डविन उन दर्जनों मशहूर हस्तियों में से थे, जो अगस्त में 2024 के डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में कमला हैरिस और टिम वाल्ज को अपना समर्थन देने के लिए एकत्र हुए थे।

 

टेलर स्विफ्ट की इंस्टाग्राम पोस्ट ने मचाई खलबली

 

लेडी गागा और टेलर स्विफ्ट ने तो खुले तौर पर कमला हैरिस को समर्थन दिया है। गायिका बेयॉन्से और डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ह्यूस्टन, टेक्सास में एक अभियान रैली में भाग लेने के दौरान स्टेज पर गले मिले जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। वहीं, कमला हैरिस के समर्थन में सेलिब्रिटी की एक लिस्ट है तो ट्रंप के समर्थन में सेलिब्रिटी कम ही दिखते हैं।

 

हालांकि विशेषज्ञ मानते हैं कि मशहूर हस्तियां लोगों के मन को नहीं बदलेंगी जो भी नीतियां मौजूदा सरकार की हैं और आने वाली सरकार ने जो नीतियां रखी हैं वह लोगों के दिमाग में रहेगा। लेकिन जाहिर तौर पर सेलिब्रिटी लोगों के जहन में प्रभाव तो डालते ही हैं।

ट्रंप के समर्थन में मस्क के अलावा ये भी 

ट्रंप के पास पारंपरिक मशहूर हस्तियों की कमी है, लेकिन मस्क जैसे तकनीकी दिग्गजों का समर्थन काफी मायने रखता है। मस्क के अलावा, इस दल में डेविड सैक्स, मार्क आंद्रेसेन और जेडी वेंस शामिल हैं - सभी मशहूर हस्तियां अपने-अपने तरीके से ट्रंप का समर्थन कर रही हैं। वे संभावित रूप से एक विशिष्ट प्रकार के मतदाता को भी आकर्षित कर रहे हैं।