बूंदी। पेयजल आपूर्ति को लेकर प्रदर्शन के दौरान गत दिनों देवपुरा क्षेत्र की जनता व जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता विवाद पर अभियंता द्वारा पार्षद देवराज गोचर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाने के विरोध में मंगलवार को कांग्रेस नेताओं व पार्षदो के प्रतिनिधिमण्डल ने जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा से मिलकर ज्ञापन दिया। 

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

निष्पक्ष जाँच और कार्यवाही की मांग
प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर से कहा कि जलदाय विभाग के अधिकारी जनप्रतिनिधियों पर झूठे मुकदमे दर्ज करवाकर पेयजल के लिये जनता की आवाज को दबाना चाह रहे है। गत दिनो बूंदी में सुचारू पेयजल आपूर्ति को लेकर प्रदर्शन के दौरान कनिष्क अभियंता ने देवपुरा क्षेत्र की एक महिला पर व्यक्तिगत टिप्पणी कर दी थी जिसके बाद महिला के परिजन आक्रोशित हो गये और अभियंता व परिजनों के बीच विवाद हो गया। पार्षद देवराज गोचर ने बीचबचाव व समझाइश की कोशिश की थी।लेकिन अभियंता के द्वारा पार्षद गोचर के विरुद्ध भी झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया गया। प्रतिनिधिमण्डल ने जिला कलेक्टर से वार्ड पार्षद अधिवक्ता देवराज गोचर के खिलाफ दर्ज मुकदमे मे निष्पक्ष जाँच करवाने की मांग रखी।

प्रतिनिधिमण्डल में बूंदी नगर परिषद के उपसभापति लटूर भाई, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य चर्मेश शर्मा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजीव लोचन गौतम, कांग्रेस नेता महेश शर्मा झंडु,अधिवक्ता वसीम खान, शकील अंसारी, आरिफ भाई, पार्षद प्रेमप्रकाश एवरग्रीन, ईरफ़ान अंसारी, अंकित बुलीवाल आदि शामिल रहे।

पार्षदो को डराने की कोशिश
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि एक पार्षद  को संविधान इजाजत देता हैं की वह अपने वार्ड की आमजनता के लिए धरना प्रदर्शन कर अपनी मांग प्रशासन और जिम्मेदार अधिकारी के सामने रखे।यदि इस तरह से पार्षदों को झूठे  मुकदमों द्वारा डराया या दबाया जायेगा तो किस तरह अपनी मांग रखेंगे।