गुनौर : बुंदेलखंड अपनी परंपराओं और सांस्कृतिक धरोहर के लिए विश्व प्रसिद्ध है इन्हीं में से एक है बुंदेलखंड का बरेदी नृत्य. इस पारंपरिक लोकनृत्य में ग्वाले दीपावली के दूसरे दिन पारंपरिक वेशभूषा पहनकर और लोक गीत गाकर लोगों को शुभकामनाएं देते हैं बुंदेलखंड का बरेदी नृत्य विश्व प्रसिद्ध है अहीर यानि ग्वाले जाति के लोग दिवाली के दूसरे दिन पारंपरिक वेशभूषा में लोकगीत गाकर लोगों को त्योहार की शुभकामनाएं देते हैं. कहा जाता है कि इस नृत्य की परंपरा द्वापर युग में शुरू हुई, जब भगवान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को उठाया और गोकुल-वृंदावन के लोगों की रक्षा की. इसी दौरान वहां ग्वालों ने इस खुशी में नृत्य किया और तब से बदस्तूर बरेदी नृत्य की परंपरा चली आ रही है.बुंदेलखंड में ग्वाले उन घरों या उन गावों में जाते हैं, जहां के पशुओं को वह दुहने या चराने ले जाते हैं. इस दौरान वह नृत्य करते हुए बुंदेलखंडी भाषा में दिवारी गाकर सबको शुभकामनाएं देते हैं और जिन घरों या गावों में भी जाते हैं, वहां से उन्हें उपहार और मिठाईयां दी जाती हैं.बुंदेलखंड का लोकनृत्य बरेदी प्राचीन परंपरा के रूप में जीवित है, हालांकि समय के साथ इस नृत्य को करने वाले धीरे-धीरे कम होते जा रहे हैं बरेदी नृत्य की टोली ग्राम सिरी मझगवा से ग्राम सुंगरहा पहुंची जहाँ पर उन्होंने बरेदी नृत्य से सभी ग्राम वासियों का मन मोह लिया बरेदी नृत्य टोली के सदस्य का भाजपा नेता युवा समाजसेवी दुष्यंत सिंह बुंदेला उर्फ़ गुड्डू राजा सुंगरहा ने अपने निवास पर टोली को उपहार और मिठाई देकर दीपावली की शुभकामनाएं दी