पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हुई हिंसा की निंदा की है। उन्होंने गुरुवार को सोशल मीडिया पर दिवाली पर शुभकामनाएं देते हुए कमला हैरिस की आलोचना भी की।ट्रम्प ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर लिखा-बांग्लादेश में भीड़ हिंदुओं पर हमला कर रही है, लूटपाट कर रही है। वहां अराजकता की स्थिति है। उनके कार्यकाल में ऐसा कभी भी नहीं होता। कमला और बाइडेन ने अमेरिका समेत पूरी दुनिया में हिंदुओं की अनदेखी की है।ट्रम्प ने कहा कि वे कट्टरपंथी वामपंथियों के धर्म विरोधी एजेंडे के खिलाफ हिंदुओं की रक्षा करेंगे। उन्होंने PM मोदी को अपना अच्छा दोस्तबताया और भारत के साथ बेहतर संबंध कायम करने की बात की। ट्रम्प ने कहा कि हम अमेरिका को फिर से मजबूत बनाएंगे और यहां की शांति को वापस लाएंगे। बांग्लादेश में इस साल आरक्षण विरोधी आंदोलनों के चलते कई महीने तक हालात अस्थिर रहे। इस वजह से तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश छोड़कर भारत में शरण लेना पड़ा। इसके बाद बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन हुआ था।इस दौरान बांग्लादेश में कई जिलों में अल्पसंख्यकों खास तौर पर हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा की कई खबरें सामने आई थीं। बांग्ला अखबार द डेली स्टार के मुताबिक यह पहली बार है जब ट्रम्प ने बांग्लादेश हिंसा के मुद्दे पर बयान दिया है। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में एक सप्ताह से भी कम का वक्त बचा है। ऐसे में ट्रम्प हिंदू वोटरों को लुभाने में जुटे हैं।