केओसुब थर्मल इकाई द्वारा प्रभारी उप कमांडेंट श्री राकेश निखज के नैतृत्व में सतर्कता जागरूकता सप्ताह - 2024 के अन्तर्गत थर्मल कालोनी के टेनिस ग्राउण्ड में रंगोली प्रतियोगिता और फूड मेले का आयोजन किया गया।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
मुख्य अतिथि कोटा थर्मल के मुख्य अभियन्ता श्री के एल मीणा एवं उनकी धर्मपत्नी ने दो सौ दीपक प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। बल सदस्यों और महिलाओं के द्वारा "हम नारी नारायणी" थीम पर पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए 12 रचनात्मक रंगोली बनाई जिसको एडवोकेट श्रीमति निहारिका सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमति कल्पना एवं विहुल जैन के तीन पैनल के निर्णायक दल के द्वारा अलग अलग मापदंडों से परखकर तीन विजेताओं का चयन किया गया।
मुख्य अभियन्ता द्वारा तीनों विजेताओं अर्जिता (पुत्री संतोष), बी धनुश्री (पुत्री बालाजी) को प्रथम कोमल धाकड़ (पत्नी रोहित नागर) को द्वितीय एवं अर्चना कुमारी (पुत्री कालीचरण) को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया और सराहना करते हुए कहा कि सभी प्रतियोगियों ने बहुत ही मेहनत से रंगोली तैय्यार की हें बहुत सुन्दर और सन्देशपूर्ण थीं।
इकाई बल के सदस्यों एवं महिलाओं के द्वारा फूड मेले का भी आयोजन किया गया मेले में आने वाले सभी नागरिकों एवं मुख्य अभियन्ता ने मेले की प्रशंसा की मेले में ख़रीदारी के लिये असंगठित क्षेत्र के पुरुष व महिला कारीगरों ने स्वनिर्मित वस्तुओं की दुकानें लगाईं जिसमें मिट्टी से निर्मित दीपक, सुराही, मटके, कागज़ से बने फूल मालायें व सजावट की वस्तुएँ शामिल थीं जिसका मुख्य प्रयोजन इनको दीपावली के पावन अवसर पर मुख्य धारा में जोड़कर आर्थिक सहायता एवं प्रसन्नता का एहसास करवाना था
दीपावली के शुभ अवसर पर किये गये कार्यक्रम को मुख्य अतिथि एवं तीनों निर्णायकों द्वारा बहुत ही रचनात्मक एवं मनमोहक कार्यक्रम बतलाया मुख्य अतिथि के एल मीणा द्वारा उक्त कार्यक्रम को "छोटी छोटी ख़ुशियाँ" प्रदान करने वाला बतलाया और कार्यक्रम की सराहना की।
कार्यक्रम के अन्त में राकेश निखज ने मुख्य अतिथि तीनों निर्णायकों कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी प्रतियोगियों एवं नागरिकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि बहुत ही अल्प समय में किये गये कार्यक्रम को सफ़ल बनाने के लिये सभी बल के सदस्यों ने मेहनत की हे धन्यवाद देते हुए अनुरोध किया कि वे इस दिवाली पर असंगठित क्षेत्र के लोगों द्वारा तैय्यार स्वनिर्मित वस्तुओं को ख़रीद कर उनको आर्थिक सहायता प्रदान करें जिससे उनको भी दीपावली के पावन पर्व पर ख़ुशियाँ प्राप्त हो सकें।