जिले की नहरों में जल प्रवाह के दौरान टेल क्षेत्र तक पानी की पहुंच सुनिश्चित करने को लेकर बुधवार को जिला कलक्‍टर अक्षय गोदारा ने सीएडी व जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्‍यक दिशा निर्देश दिए। नहरों में शांतिपूर्ण एवं सुचारू जल प्रवाह हो।  

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

              बैठक में जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि वर्तमान में रबी फसल के लिए नहरों में जल प्रवाह किया जा रहा है। उन्‍होंने निर्देश दिए कि सभी वितरिकाओं की साफ सफाई रहे, ताकि टेल क्षेत्र के किसानों को फसल के लिए पानी मिल सके। नहरों की वितरिकाओं की सफाई का कार्य मनरेगा के तहत करवाया जाए। 

              उन्होंने निर्देश दिए कि सीएडी के अधिकारी यह सुनिश्चित करें, सभी किसानों को जरूरत के अनुसार सुविधाजनक तरीके से पानी मिले। उन्होंने कहा कि काश्‍तकार जरूरत के अनुसार पानी लें और नहरों में जल प्रवाह बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।

              उन्होंने निर्देश दिए कि सभी संबंधित उपखण्ड अधिकारी उनके क्षेत्र के कृषि सुपरवाईजरों तथा पटवारियों के साथ बैठक लें और उन्हें काश्तकारों से आवश्यकतानुसार ही नहरी पानी लेने की समझाइश करने के लिए निर्देशित किया जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि जल प्रवाह के दौरान किसी भी स्थान पर ओडे नहीं लगाए जावे और नहरों में पानी का प्रवाह सुचारू रहे। इसका विशेष ध्यान रखा जावे।