सलेहा श्रेत्र में हुई मूसलाधार बारिश ने गर्मी सीजन में बनाया रिकॉर्ड 

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

प्रमुख समाचार:

होम /पन्ना सलेहा/मध्यप्रदेश 

सलेहा में बुधवार की शाम 6 बजे रात्रि। 9 बजे तक मूसलाधार बारिश हुई शाम चार बजे शे मौसम ने अचानक करवट बदली

तेज ठंडी हवाओं के साथ बदल छा गये तामपान में गिरावट आयी

शाम 6 बजे से तेज गड़गड़ाहट हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हुई बारिश रात्रि 9 बजे तक होती रही सलेहा नगर के रास्ते पानी से लभा लभ भर गये कहीं कहीं हल्की ओला वृष्टि हुई ग्राम गंज में गेहूं की पकी कटी फसलें भींग गई जिससे अनाज‌ के दाने फूल गये दानों की गुणवत्ता फीकी पड़ गई वहीं जिले में शीत लहर व बदले मौसम से लोगों को सर्दी खांसी बुखार बदन दर्द जैसी समास्या सामने आ रही है क्षेत्र के बुजुर्ग लोगों ने गर्मी के सीजन में बारिश को बताया इतिहासिक कहा 60 वर्ष तक नहीं देखी अप्रैल माह में इस तरह की बारिश

मौसम विभाग के अनुसार 28 अप्रैल तक जिले प्रदेश में बारिश की सम्भावना किसानों के लिए मुसीबत बन रही है बारिश