रिद्धि सिद्धि नगर स्थित श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर में श्रुत समाधान कार्यक्रम के दौरान हंगामे को लेकर जैन समाज ने रोष है। मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जैन समाज ने रैली निकाली। फिर कुन्हाड़ी थाने के बाहर धरना दिया। प्रदर्शनकारियों ने हंगामा करने वालों और महिला के साथ अभद्र व्यवहार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। रैली में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई। मंदिर समिति नवयुवक मंडल अध्यक्ष अनिकेत जैन ने बताय- रविवार को भंग मंदिर समिति की ओर से मंदिर ट्रस्ट की अनुमति के बिना मंदिर के विकास के कामों में हस्तक्षेप किया जा रहा था। इस बात पर ऐतराज जताने पर भंग मंदिर समिति के सदस्यों ने साधु-संत की मौजूदगी में हंगामा किया। संतों की मौजूदगी में प्रतिष्ठित महिला से अभद्र व्यवहार कर अपमान किया। दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर समाज के लोगों ने चुंगीनाका से लेकर कुन्हाड़ी थाने तक रैली निकाली है। करीब 45 मिनट तक थाने के बाहर धरना दिया है। दो दिन में कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं