जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी राजेन्द्र कुमार मीणा मे बताया की हिण्डोली थाना क्षैत्र मे शराब की दुकान मे चोरी की वारदात का पर्दाफास करते हुए आरोपीगण 1. विशाल 2. अनिल 3. फुलचन्द उर्फ प्रवीण 4. समीर उर्फ कालु को गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त वाहन दो मोटरसाईकिल जप्त कर माल मशरुका बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है गिरफ़्तार शुदा आरोपीगण के नाम पत्तेः-

1. विशाल पुत्र श्री गणेशराम उम्र 20 साल निवासी मुण्डघसा पुलिस थाना दबलाना जिला बून्दी हाल निवासी देवनगरी देवपुरा पुलिस थाना सदर जिला बून्द

2. अनिल कुमार पुत्र श्री गणेशलाल उम्र 21 साल निवासी मुण्डघसा पुलिस थाना दबलाना जिला बून्दी हाल निवासी रामाकृष्णा कोलोनी मादुन्दा रोड गैस गोदाम के पास जिला बून्दी 

3. फुलचन्द उर्फ प्रवीण पुत्र श्री महेशराज उम्र 19 साल निवासी दांता पुलिस थाना हिण्डोली बून्दी

4. समीर उर्फ कालू पुत्र श्री नारायणलाल उम्र 22 साल निवासी पोल्याडी पुलिस थाना दूनी

टोक