हाल में हैदराबाद में पटाखे की दुकान में आग लगने की घटना के बाद कोटा में भी नगर निगम के फायर विभाग की टीम हरकत में आई। अग्निशमन विभाग की टीम ने दुकानों का औचक निरीक्षण कर आग से सुरक्षा के इंतजाम रखने के निर्देश दिए। नगर निगम कोटा दक्षिण के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास के नेतृत्व में कोटा उत्तर व दक्षिण की फायर टीम ने रामपुरा, श्रीपुरा व गुमानपुरा समेत कई क्षेत्रों में पटाखों की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने पटाखे की दुकान लगाने वाले दुकानदारों को नियमों की पालना करने और सावधानी रखने के निर्देश दिए। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया- 15 से ज्यादा दुकानों का निरीक्षण किया गया है। अभियान चल रहा है, लगातार दुकानों का निरीक्षण कर जहां भी अनियमितताएं सामने आ रही है, उन्हें सही करने के लिए निर्देशित कर रहे है। खासकर आग से बचाव के पुख्ता इंतजाम करने को बोला जा रहा है। पटाखा विक्रेताओं को निर्देश दिए हैं कि वे अपने पास पानी और रेत से भरी बाल्टी व छोटे फायर उपकरण अवश्य रखे। वहीं दुकानों बढ़ाकर जाते समय रात को दुकान का मेन स्विच बंद करके जाएं। कोटा में करीब एक हजार से ज्यादा अस्थाई और 35 स्थाई दुकान हैं। दोनों तरह की दुकानों के नियम भी अलग-अलग होते हैं। स्थाई दुकानों पर सालभर तो अस्थाई पर निर्धारित तिथि तक ही पटाखे बेच सकते हैं। घंटाघर, रामपुरा, लाड़पुरा, श्रीपुरा सहित अधिकांश क्षेत्रों में दुकानें लगी हैं। वहीं, कई जगह तो बहुत संकरी हैं, जहां आग लगने जैसे हालात बने तो अग्निशमन के वाहन भी समय पर नहीं पहुंच पाते हैं।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं