कोटा ग्रामीण अयाना थाना पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर जुवा खेलने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 7 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से जुआ की रकम 3 हजार 5475 रुपये जप्त किये है।

अयाना थानाधिकारी श्याम सुंदर उप निरीक्षक ने बताया कि आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सार्वजनिक स्थानों पर दबिश देकर जुआ खेलते हुए आरोपी किशन कुमार भील (19) अमरपुरा अयाना, जगदीश बैरवा (24) अमरपुरा अयाना, अनिल कुमार बैरवा (19) अमरपुरा अयाना, विष्णु भील (19) अमरपुरा अयाना, नरेन्द्र बैरवा (26) अमरपुरा अयाना, महेन्द्र बैरवा (20) अमरपुरा अयाना, टीकमचंद बैरवा (25) अमरपुरा अयाना को गिरफ्तार कर जुआ रकम 3475 रूपये जप्त करने में सफलता प्राप्त की।