कृष्णा सेवा संस्थान की शाखा कृष्णा रक्तदान सेवा समिति द्वारा हर दिन रक्तदाताओं को प्रेरित करते हुए जरूरतमंद को रक्तदान की पूर्ति की जा रही है।

रक्तदान समिति प्रभारी मांगीलाल खत्री ने कहा कि संस्थान की विभिन्न सेवाओं के साथ रक्तदान की सेवा उपलब्ध करवाकर हमारे सदस्य मानवता का कर्तव्य निभा रहे है।

संस्थान अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे के नेतृत्व में प्रत्येक असहाय पीड़ित को सहायता पहुंचाने का कार्य निरंतर किया जा रहा है साथ ही रक्तदान समिति अध्यक्ष गोपाल सेन,उपाध्यक्ष कमलेश वैष्णव, गोपाराम माली के सहयोग से प्रतिदिन रक्तदान भी करवा रहे है।

अध्यक्ष गोपाल सेन ने कहा कि फरवरी माह में समिति द्वारा 37 यूनिट रक्तदान करवाया गया जिसमें समिति से जुड़े सभी सदस्य भी रक्तदान करते है जागरूकता की कमी की वजह से मरीज के साथ जो परिजन आते है वो रक्तदान करने से कतराते है फिर सदस्यों द्वारा रक्तदान से होने वाले फायदे के बारे में बताया जाता है ताकी रक्त की पर्याप्त पूर्ति की जा सके।

धर्मेन्द्र दवे ने कहा कि प्राणी मात्र की सेवा करना संस्थान का उद्देश्य है जिसको हमारे सभी सदस्य अपना कर्तव्य समझ कर निभा रहे है रक्तदान के माध्यम से मानव जीवन को बचाया जा रहा है कभी भी रक्त की जरूरत होतो संस्थान सदस्यों से संपर्क कर सकते है।