पिछले साल की तुलना में एपल के iPhone एक्सपोर्ट में वृद्धि हुई है। भारत में बड़े स्तर पर आईफोन का प्रोडक्शन किया जा रहा है। देश में फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप पेगाट्रॉन कॉर्प और घरेलू टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स आईफोन असेंबल करते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक एपल ने विदेशों में 6 बिलियन डॉलर के आईफोन एक्सपोर्ट किए हैं जो पिछले साल की तुलना में अधिक है।
एपल भारत में बड़े स्तर पर iPhone का प्रोडक्शन कर रहा है। चीन की बजाय कंपनी भारत को तरजीह दे रही है। पिछले महीने यानी सितंबर तक भारत से बड़े पैमाने पर एपल ने विदेशों में आईफोन एक्सपोर्ट किए। पिछले कुछ समय में आईफोन एक्सपोर्ट में एक तिहाई की बड़ी वृद्धि दर्ज की गई है और भारत में एपल का बाजार भी बड़ा हो गया है।
एक्सपोर्ट में हुई वृद्धि
एक रिपोर्ट के अनुसार, एपल ने विदेशों में 6 बिलियन डॉलर के आईफोन एक्सपोर्ट किए हैं, जो पिछले साल की तुलना में एक तिहाई ज्यादा है। इससे यह भी पता चलता है कि कंपनी का एक्सपोर्ट मौजूदा वित्त वर्ष में 10 बिलियन डॉलर को पार कर सकता है। एपल देश में अपने मैन्युफैक्चरिंग नेटवर्क का लगातार विस्तार कर रहा है। चीन पर अपनी निर्भरता कम करने के लिए कंपनी की कोशिश भारत में अपना मजबूत नेटवर्क बिछाना है।