जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी  हनुमान प्रसाद ने बताया की विशेष अभियान के तहत अवैध खनन , भण्डारण , निर्गमन के विरुद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बून्दी श्रीमति उमा शर्मा के मार्गदर्शन मे वृताधिकारी वृत नैनवा श्री शंकरलाल के निकटम सुपरविजन मे श्री महेन्द्र कुमार यादव उ.नि. थानाधिकारी थाना नैनवा मय पुलिस टीम ने विशेष अभियान के तहत अवैध बजरी परिवहन करते एक डम्पर को जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।