नई दिल्ली। देश में विमानों को धमकियां देने का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार को विभिन्न भारतीय एयरलाइनों द्वारा संचालित 100 से अधिक उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। 16 दिनों में 510 से ज्यादा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को धमकियां मिल चुकी हैं, हालांकि बाद में सभी अफवाह निकलीं।
धमकियां अधिकतर सोशल मीडिया के माध्यम से दी गईं
धमकियां अधिकतर सोशल मीडिया के माध्यम से दी गईं। एयर इंडिया को करीब 36 उड़ानों और इंडिगो को करीब 35 उड़ानों के लिए धमकियां मिलीं। मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि विस्तारा को 32 उड़ानों के लिए धमकियां मिलीं। एयर इंडिया की कई उड़ानें 29 अक्टूबर 2024 को सोशल मीडिया पर प्राप्त सुरक्षा खतरों के अधीन थीं।