राजस्थान में 7 सीटों पर होने जा रहे हैं उपचुनाव के प्रचार जोरों पर चल रहा है. इस बीच नेताओं के बयान भी आ रहे हैं. झुंझुनू सीट से निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र गुढ़ा का एक विवादित बयान सामने आया है जहां पर उन्होंने 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारों को लेकर कहा कि देश के संविधान में कहां लिखा है कि 'पाकिस्तान जिंदाबाद' नहीं बोल सकते'. उनके बयान के बाद अब सियासी माहौल गर्माया हुआ है. झुंझुनू सीट से राजेंद्र गुढ़ा निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने अपने बयान में कहा 'भारत में पाकिस्तान की एंबेसी है वहां पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हैं और पाकिस्तान में भारत की एंबेसी है. भारत जिंदाबाद के नारे लगाते हैं तो देश में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे क्यों नहीं लग सकते? कौन से संविधान में इनकी मनाही की गई है?'' पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र गुढ़ा के बयान पहले भी चर्चा में रहे हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने एक जाति विशेष के अधिकारी और नेताओं को टारगेट किया था और कहा था कि झुंझुनू में सिर्फ एक ही जाति के नेता और अधिकारी क्यों है. कुछ दिन पहले भी उन्होंने एक पुलिस अधिकारी को धमकी दी थी. लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि पुलिस अधिकारी वर्दी पहनकर दादागीरी कर रहे हैं. उन्होंने कहा था कि वर्दी खोलकर आ जाओ. 60 सेकंड नहीं लगेंगे. अगर लगा तो समझ लेना मैंने अपनी का मां का दूध नहीं पीया है.
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं