ठेकेदार अपने काम में पैसा बचाने के लिए किसी भी स्तर पर जाने को तैयार रहते हैं। इसकी बानगी रविवार को कैथून कस्बे में देखने को मिली जहां एपीजे अब्दुल कलाम पार्क के पास जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की पाईपलाईन बिछाने का कार्य चल रहा है। नियमानुसार खुदाई कर पाईप लाईन गहराई में डाली जानी चाहिए लेकिन संवेदक ने सड़क के ऊपर ही पाईपलाईन बिछाकर उसकी पर गिट्टी सीमेंट कर दिया जिससे इस सड़क की चौड़ाई कम हो गई। इससे नाराज स्थानीय निवासियों की सूचना पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रदेश सहसंयोजक इरशाद अली मौके पर पहुंचे और अधिशासी अभियंता हरिओम सैनी को सारा मामला बताते हुए पाईप लाईन हटवाने को कहा।

अधिशासी अभियंता ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तुरंत ही संवेदक को मौके पर भेज दिया। इरशाद अली ने संवेदक को फटकार लगाते हुए कहा कि पानी, बिजली, सड़क आधारभूत सुविधाएं हैं और विकास का एक महत्वपूर्ण आयाम भी है लेकिन यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता कि पानी की पाईप लाईन बिछाने के सड़क को संकरा कर दो। इस रोड़ पर शमशान एवं कब्रिस्तान हैं और प्रतिदिन बड़ी संख्या में वाहन निकलते हैं ऐसे में चौड़ाई कम होने के बाद दुर्घटनाओं की आशंकाएं बढ़ जाएगी, वहीं अंतिम संस्कार के लिए आने वाले लोगों को भी असुविधा होगी। इसलिए आप नियमानुसार जमीन खोदकर पाईप लाईन बिछाओ ताकि जनता को आवागमन में असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। संवेदक ने उन्हें और मौके पर उपस्थित लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा है कि वो पाईप लाईन को भूमिगत कर देगा और सड़क की चौड़ाई कम नहीं होगी। इस अवसर पर युवराज दीनदयाल मालव हनुमान राठौड़ शखावत हुसैन सद्दाम खान नईम आशिफ रिज़वान अख्तर आदि उपस्थित रहे।